सर्वोदय विचार परीक्षा – 2021
परीक्षा तिथि :- नवम्बर माह के द्वितीय अथवा तृतीय सप्ताह
केन्द्र पर पहुचने का समय :- पृथक से घोषित किया जाएगा |
परीक्षा समय :- पृथक से घोषित किया जाएगा |
परीक्षा केन्द्र :- यह परीेक्षा राज्य के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जावेगी।
पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्र:- इस परीक्षा का पाठ्यक्रम गॉधी जी के जीवनवृत, उनके आदर्श एव उनके सम्पर्ण संबधित पुस्तको से रहेगा विस्तृत जानकारी एवं पाठ्यक्रम बोर्ड की बेवसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 02, अक्टूबर 2021 को अपलोड किया जायेगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनिट, प्रश्न-पत्र कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा। परीक्षा का प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा।
परीक्षा संबधित सामान्य निर्देश के लिए यहाँ क्लिक करे |
माननीय जिला कलक्टर महोदय झालावाड़ के आदेश के लिए यहाँ क्लिक करे
विद्यालय के लिंक के लिए सीधे यहाँ क्लिक कर आवेदन किया जा सकता है