इस सेक्शन में CBEO झालरापाटन द्वारा मांगी जाने वाली सुचना सम्बंधित मेनू पर क्लीक कर कॉलम व पक्तिवार मांग के अनुसार भरते जाये और अंत में SUBMIT करना नहीं भूले सबमिट के बाद पूर्णता का मेसेज आपको मिल जायेगा
> प्रतिदिन विद्यालय में अनुपस्थित बालक बालिकाओं की सुचना 12 बजे तक
निम्न सूचना भरने से पहले
कृपया सभी ध्यान दें :- (1)पीईईओ ग्रामवार एवं
(2)यूसीईईओ वार्डवार अलग अलग फार्म भरेंगे। अतः एक से अधिक फार्म एक ही के द्वारा भरें जायेंगे।
(3) गूगल फार्म पूरा एक बार ध्यान से पढ़ें आदि से अंत तक।
(4). इसके बाद सूचनाएं सही-सही लेकर भरें, किसी भी प्रकार की गलत सूचना नहीं दें।
(5 ).सूचनाओं में केवल संख्यात्मक विवरण ही लिखना है ।
(6 ).इकाई के लिए एक,दहाई के लिए दो एवं सैंकड़ा के लिए 3 अंकों का ही प्रयोग करें ।
(7).गूगल फार्म केवल एक बार ही भरें।
जैसे ही लिखा हुआ आता है कि your response has been recorded इसका मतलब आपका फॉर्म सबमिट हो गया है ।