12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, भारत के चुनाव आयोग ने एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता- 'मेरा वोट मेरा भविष्य है- एक वोट की शक्ति' को दोहराने के लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट का महत्व। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता भारत के चुनाव आयोग के स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी) द्वारा भागीदारी) कार्यक्रम लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता का दोहन करता है, साथ ही इसे मजबूत भी करता है उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र। सभी आयु समूहों के लिए खुला, प्रतियोगिता का उद्देश्य है हर एक वोट के महत्व के विषय पर क्यूरेट किए गए विचारों और सामग्री का जश्न मनाना ।
श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय के प्रासांगिक पत्र एवं दिनांक : 11.02.2022 के समस्त जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों के साथ हई विडियो कान्फेन्सिग में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 25 जनवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक वर्चुअल आधारित ऑनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिनका विवरण निम्नानुसार है -
Subject - MY VOTE IS MY FUTURE - POWER OF ONE VOTE
विषय - मेरा मत मेरा भविष्य -एक मत की शक्ति
सभी प्रतियोगिओं के लिए सम्भागियों के प्रमाण पत्र/मुख्य पारितोषिक 2 लाख रूपये तक एवं सैंकड़ों अन्य पारितोषिक की व्यवस्था है।
प्रतियोगिता के सम्भागियों को 3 वर्गों में विभाजित किया है।
1.व्यक्तिगत - एक मोबाईल से एक प्रतियोगिता में केवल एक बार भाग लेने की व्यवस्था है। 2. संगठन – एक से अधिक सम्भागी के भाग लेने की व्यवस्था है। 3. संख्या - इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्वाचक विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर पंजीयन किया जा सकता है | जिसके लिए क्यूआर कोड का उपयोग किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के प्रारम्भ की तिथि -25 जनवरी 2022 अंतिम तिथि -15 मार्च 2022
आयु सीमा -प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं |
प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी निम्न वेबसाइ पर उपलब्ध है । क्लिक करें ...
किसी भी सुझाव के लिए .....
Scan the code