National Children's Science Congress - 2021
Rajasthan Science Literature Festival "Debate Competition" for District Jhalawar- Organised by DST, Kota.
निचे दी गई किसी भी प्रतियोगिता या एक्टिविटी में भाग लेने के लिए सम्बंधित डेट से लिंक तक कही भी क्लिक कर भाग लिया जा सकता है |
Rajasthan Science Literature Festival "Debate Competition" for District Jhalawar- Organised by DST, Kota.
निचे दी गई किसी भी प्रतियोगिता या एक्टिविटी में भाग लेने के लिए सम्बंधित डेट से लिंक तक कही भी क्लिक कर भाग लिया जा सकता है |
दिनांक 14 फ़रवरी 2022 को दोपहर 1से 2 बजे तक ऑनलाइन
14 फरवरी को ही 1:00 से 2:00 के मध्य Science Book से सम्बन्धित जानकारी का एक शेसन एक्सपर्ट HO Jaipur द्वारा दिया जायेगा जिसका लाभ आप अपने विद्यालय के बालकों को अपने विद्यालय की कंप्यूटर लैब में टीवी पर या प्रोजेक्टर के माध्यम से लेपटोप से अधिक से अधिक जोड़ कर निम्न लिंक के माध्यम से दिलाएंगे |
विषय है - " साइंस बुक Science Book Session " है
https://forms.gle/FF9Ka3VTTijNzafCA
साइंस स्पेस क्लब क्विज -2021 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग , राजस्थान सरकार
केवल कक्षा 8 वीं से 10 वीं के लिए (पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 27.09.2021 है )
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2021 प्रातः 11:00 से 12:00 बजे के मध्य को आनलाइन विज्ञान क्विज का आयोजन कक्षा 8 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है।
इसमें स्पेस साइंस क्लब के अंतर्गत अधिक से अधिक कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जानी है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 50 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे l अतः आपसे निवेदन है कि इस संदेश को अधिक से अधिक आपके विद्यालय / जिले में विद्यार्थियों के मध्य प्रचारित करें एवं नीचे दिए गए लिंक पर अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाएं l पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 27/9/2021 है l प्रतियोगिता के लिए प्रश्न पत्र का link विद्यार्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिए गए ईमेल पर भेजा जाएगा l उत्कृष्ट विद्यार्थियों के नामों की घोषणा दिनांक 6 अक्टूबर को विभागीय वेबसाइट पर की जाएगी l
Space-Science Club Quiz Registration Form रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।

Space Science Club “Logo Competition”
अंतरिक्ष विज्ञान क्लब " लोगो प्रतियोगिता "
Last Date: 30 September, 2021
अंतिम तिथि: 30 सितंबर, 2021
Eligibility: School students studying in class IXth to XIIth
योग्यता : नौवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली छात्र
Logo & Rationale:
Logo < Logo Image>
Rationale (in not more than 100 words)
Logo artwork should be at least 2 inches x 2 inches
File should be of high resolution(over 300dpi) and should look clean (not pixilated
or bit-mapped) when viewed on screen at 100%.
Logo should be designed using colors (Not Grayscale or Black & White)
लोगो और तर्क:
- लोगो <लोगो छवि>
- तर्क (100 शब्दों से अधिक नहीं)
- लोगो आर्टवर्क कम से कम 2 इंच x 2 इंच . होना चाहिए
- फ़ाइल उच्च रिज़ॉल्यूशन (300dpi से अधिक) की होनी चाहिए और साफ दिखनी चाहिए (पिक्सिलेटेड नहीं)
या बिट-मैप्ड) जब स्क्रीन पर 100% पर देखा जाता है।
- लोगो को रंगों का उपयोग करके डिजाइन किया जाना चाहिए (ग्रेस्केल या ब्लैक एंड व्हाइट नहीं)
Eklavya online capacity building

States can register the teachers directly by contacting Manish Jain, 9880413124
CBSE and IIT Gandhinagar have jointly announced Eklavya online capacity building program starting on 26.9.21..
Goal is to show how to effectively and joyfully implement NEP.
Attached is a 2 min intro film on the programme
School teachers and parents will hugely benefit from these free online experiential learning exercises in science and mathematics that are conducted joyfully with the use of no cost or low cost resources.
Request to kindly disseminate in the school ecosystems of various Ministries/Departments.
States must make efforts to ensure that all students and teachers register.
These sessions are in Hindi.
Later they are out on YouTube in English also.
Huge registrations have come in from CBSE schools, but very few from state government schools.
This is true experiential learning for mathematics. Please do not miss the chance of registering your students and teachers.
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस- 2021

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 में मैं परियोजनाएं बनवाने हेतु गाइडलाइन व वर्ष 2021
आदरणीय शिक्षक गण,
जैसा की आपको विदित है कि यह ग्रुप राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 के सफलतम आयोजन के लिए बनाया गया है एवं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 में मैं परियोजनाएं बनवाने हेतु गाइडलाइन व वर्ष 2021 के लिए निर्धारित मुख्य थीम व सब थीम पूर्व में ही आपको प्राप्त करा दी गई है l उपरोक्त मुख्य थीम व सब थीम से संबंधित विषयों को और अधिक गहराई से समझने व विद्यार्थियों से और अधिक वृहद विषयों पर परियोजनाएं बनवाने के लिए विज्ञान केंद्र कोटा द्वारा ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 8 अक्टूबर 2021, 9 अक्टूबर 2021 को ऑनलाइन माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है l कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा उपरोक्त विषयों पर व्याख्यान दिया जाएगा l जिसकी समय सारणी एवं विषयों के नाम निम्नानुसार है :
दिनांक 8 अक्टूबर 2021
प्रातः 10:15 से 10:30 तक " inauguration "
10:30 से 11:15 तक " ecosystem for sustainable living विषय पर "
11:15 से 12:00 तक " traditional knowledge system for sustainable living विषय पर "
12:00 से 12:45 तक "social innovation for sustainable living विषय पर"
प्रातः 10:30 से 11:15 तक "design development Modelling and planning for sustainable living विषय पर"
प्रातः 11:15 से 12:00 तक " appropriate Technology for sustainable living विषय पर "
12:00 बजे से 12:15 तक " closing ceremony "
दिनांक : - 9 अक्टूबर 2021 :- कार्यशाला में भाग लेने के लिए वेबैक्स लिंक निम्नानुसार हैं :
उपरोक्त कार्यशाला मैं भाग लेते समय सभी शिक्षक गण पूर्ण रूप से अनुशासन का पालन करेंगे व अपने मोबाइल के कैमरे व माइक्रोफोन को बंद रखेंगे l किसी शिक्षक को कोई प्रश्न करना है तो वह व्याख्यान के अंत में चैट बॉक्स के माध्यम से कर सकता है या व्याख्यान के अंत में वेबैक्स एप्लीकेशन पर हैंड रेस कर मौखिक रूप से भी पूछ सकता है l
आशा है आप सभी उपरोक्त कार्यशाला में भाग लेंगे l प्रत्येक शिक्षक आवश्यक रूप से कम से कम 4 परियोजनाएं अपने विद्यार्थियों से बनवाएंl
उपरोक्त परियोजनाओं के बनवाते समय राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस का पूर्ण रुप से पालन किया जाना सुनिश्चित करें l
सादर -
भुवनेश कुमार शर्मा
परियोजना अधिकारी
विज्ञान केंद्र, कोटा
Science & Space Club - दिनांक 29 अक्टूबर 2021

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम कराए जाते हैं l जिन्हें आप विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा बनाए गए निम्न फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं :
उपरोक्त फेसबुक पेज पर आपको विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा कराई जा रही नवीन गतिविधियों की जानकारी भी उपलब्ध होती रहेगी l अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त फेसबुक लिंक को फॉलो भी करें l इसी क्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राज्य में स्थापित साइंस एंड स्पेस क्लब के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानो की एक श्रंखला का आरंभ करने जा रहा है l जिसका प्रथम व्याख्यान दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11:00 से 12:15 दोपहर तक आयोजित किया जाएगा l इस व्याख्यान को Prof.Arvind Natu, I.I.S.E.R. Pune के द्वारा लिया जाएगा l जिसे
प्रथम व्याख्यान दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11:00 से 12:15 दोपहर तक होगा |
इस व्याख्यान को Prof.Arvind Natu, I.I.S.E.R. Pune के द्वारा लिया जाएगा l
आप निम्न दिए हुए लिंक से देख सकते हैं:
उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी को सुनिश्चित करें ताकि विद्यार्थी इस व्याख्यान की मदद से अपने भविष्य में कैरियर के चुनाव से संबंधित आने वाली चुनौतियों के अनुसार, उपलब्ध विकल्पों मै से सही विकल्प का चुनाव कर सकें l
आशा है यह व्याख्यान विद्यार्थियों को कैरियर संबंधित परेशानियों का निदान करने में सहायक साबित होगा l
सादर --
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
Please wait while flipbook is loading. For more related info, FAQs and issues please refer to DearFlip WordPress Flipbook Plugin Help documentation.
Date : - दिनांक 17 नवंबर 2021 तक
SSC FB
( Face Book )
DST FB ( Face Book )
Quora
Science & Space Club Face Book watch
Introducing you to the world of science and technology.
Learn about various career opportunities in science.
आप सभी शिक्षक गण एवं स्टूडेंट्स उद्घाटन समारोह से जुड़ने के लिए सादर आमंत्रित हैं l
राजस्थान में पंजीकृत अंतरिक्ष एवं विज्ञान क्लब के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए

राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माननीय सचिव द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे राजस्थान में पंजीकृत अंतरिक्ष एवं विज्ञान क्लब के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन व्याख्यान फेसबुक पेज पर लिया गया है। कृपया सुनिश्चित करें कि आपके जिले के पंजीकृत स्थान और विज्ञान क्लबों के शिक्षक और छात्र अधिक से अधिक भागीदारी करें। व्याख्यान के लिए लिंक नीचे दिया गया है:
https://www.facebook.com/110132028031656/posts/126914233020102/