जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक / प्रारम्भिक झालावाड़ (राज.)
जिला स्तरीय विज्ञान मेला सत्र 2022 -23
आयोजक -प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झालरापाटन
, ब्लॉक - झालरापाटन जिला-झालावाड़ (राज. )
Date : 9 से 11 नवम्बर,2022 तक

श्रीमती प्रभा सेन - संयोजक एवं प्रधानाचार्य
प्रभारी - मनोज कोठारी
प्रभारी अधिकारी - प्रहलाद नागर
*महत्वपूर्ण सन्देश *
जूनियर वर्ग - कक्षा 6 से 8 वीं तक तथा सीनियर वर्ग - कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थी
संभागी छात्र/छात्रा का विवरण विद्यालय स्तर पर ही पंजीयन कराया जावे, प्रत्येक छात्र/छात्रा का अलग-अलग प्रपत्र भरें, एक प्रतियोगिता हेतु एक ही छात्र/छात्रा का पंजीयन करावें - तथा नोट :- विद्यालय स्तर पर प्रथम रहे विद्यार्थी ही जिला स्तरीय प्रादर्श/ मॉडल प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक एवं सीनियर वर्ग कक्षा 09 से 12 तक) सेमिनार: विद्यार्थियों हेतु (कक्षा 9 से 12 तक) एवं क्विज प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 तक) में भाग लेने हेतु पंजीयन करावें-*
गतिविधि -1 विज्ञान प्रादर्श प्रतियोगिता ( Modal Competition)
मुख्य विषय -प्रोद्योगिकी और खिलोने -Technology and Toys
गतिविधि -1 विज्ञान प्रादर्श प्रतियोगिता ( Modal Competition)
मुख्य विषय -प्रोद्योगिकी और खिलोने -Technology and Toys
1 सुचना और संचार प्रोद्योगिकी एन उन्नति (Advancement in information and communication technology) 2 (Eco Friendly Material) 3 स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (Health and Cleanliness) 4 परिवहन और नवाचार (Transport and Innovation) 5 पर्यावरण सम्बन्धी चिंताएं (Environmental Concerns) 6 वर्तमान नवाचार के साथ साथ एतिहासिक विकास (Historical Development with current Innovation) 7 हमारे लिए गणित (Mathematical for us) 8 दिव्यंगों के लिए उपयोगी प्रादर्श प(क्रम 1 से 7 में वर्णित उप विषय पर आधारितउपरोक्त विषय एवं उप विषय पर आधारित प्रादर्श निर्मित किये जाएँ |
जूनियर वर्ग - कक्षा 6 से 8 वीं तक के विद्यार्थी
सीनियर वर्ग - कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थी
गतिविधि -2 विद्यार्थी सेमिनार प्रतियोगिता ( Seminar Competition)
मुख्य विषय - सतत भविष्य के लिए वैज्ञानिक नवाचार
सीनियर वर्ग - कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थी
समयावधि - 6 मिनिट प्रति संभागी
गतिविधि -3 क्विज प्रतियोगिता ( Quiz Competition)
जूनियर वर्ग - कक्षा 6 से 8 वीं तक के विद्यार्थी
पाठ्यक्रम - कक्षा 6 से 8 के विषयों एवं समसामयिक पर आधारित
सीनियर वर्ग - कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थी
प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की जाएगी
1 - प्रथम चरण - क्वालीफाईन्ग राउंड
2 - द्वितीय चरण - मौखिक अभिव्यक्ति राउंड ( दो चक्र -द्रश्य श्रव्य एवं प्रश्नोत्तर )
3- तृतीय चरण - द्रश्य श्रव्य एवं प्रश्नोत्तर
4 - चतुर्थ चरण - चतुर्थ चक्रत्वरित चक्र
विद्यालय स्तर पर दिनांक नवम्बर से पूर्व , 2022
राजकीय एवं निजी,कैथोलिक मिशन सैन्यबल के विद्यालय थलसेना, वायुसेना, नौसेना, सैनिक , सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, असम राइफल्स, केन्द्रीय रिजर्व बल पुलिस आदि डी.ए.वी. प्रबंधन , महर्षि विद्या मंदिर , सरस्वती विद्या मंदिर, नगरपालिका, भारतीय विद्याभवन,आदि में अध्यनरत विद्यार्थी ( कक्षा 6 से 8 जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 सीनियर वर्ग )
विद्यालय स्तर चयनित वर्गवार प्रतिभागियो को दिनांक नवम्बर 22 से पूर्व से जिला स्तर पर उनके वर्ग में दिए गये दिशा निर्देशों के अनुसार भाग दिलाना
जिला स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी - राज्य स्तरीय विज्ञान मेला SIERT उदयपुर में दिनांक 22 नवम्बर 22 से अपनी प्रस्तुती देंगे |
राज्य स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी -अधिसूचित मापदंडों के आधार पर राज्य स्तरीय प्रविष्ठियों का चुनाव कर NCERT नै दिल्ली द्वारा आयोजित 50 वां जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी (JNNSMEE ) में प्रस्तुतीकरण करेंगें |